Bihar Assembly Election 2020: शिवसेना नेता संजय राउत बोले-तेजस्वी यादव को ​बिहार के अगले सीएम के रूप में देखना चाहता है देश
संजय राउत और तेजस्वी यादव (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 04 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) में दो चरण का मतदान खत्म हो गया है. वैसे सूबे में सीधी लड़ाई नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बनाम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ही नजर आ रही है. इस चुनाव में तेजस्वी यादव ने अपनी अलग ही पहचान दिखाई है. जिससे राजनीति के जानकार उन्हें लंबी रेस का घोड़ा कह रहे हैं. हालांकि सूबे की सत्ता पर कौन बैठेगा यह तो 10 नवंबर को साफ हो जाएगा. इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena Leader Sanjay Raut) ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को ​बिहार के अगले सीएम के रूप में देश देखना चाहता है.

संजय राउत ने कहा कि मुझे लगता है कि देश तेजस्वी यादव को ​बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है. इससे पहले बिहार में मंगलवार को 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग हुई. जिसके साथ ही नीतीश कुमार के कई मंत्रियों सहित तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की किस्मत ईवीएम में कैद हुई है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी और तेजप्रताप यादव पर हलफनामें में संपत्ति की जानकारी छुपाने का आरोप, JDU ने चुनाव आयोग से नामांकन रद्द करने की मांग की

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि बिहार में दुसरे चरण के लिए 54 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है. इस चुनाव में बीजेपी जहां जेडीयू के साथ चुनाव लड़ रही है वहीं आरजेडी अपनी किस्मत कांग्रेस और लेफ्ट के साथ आजमां रही है. महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव सीएम का चेहरा हैं. जबकि एनडीए नीतीश कुमार के दम पर चुनाव में है.