NDA Meeting: पीएम मोदी की मौजूदगी में दिल्ली के 'द अशोक होटल' में एनडीए की बैठक शुरू, ये प्रमुख नेता मौजूद (Watch Video)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दिल्ली के अशोक होटल में एनडीए गठबंधन की बड़ी बैठक शुरू हो गई है.
नई दिल्ली, 18 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दिल्ली के अशोक होटल में एनडीए गठबंधन की बड़ी बैठक शुरू हो गई है बैठक के लिए होटल अशोक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो और एआईएडीएमके महासचिव ए के प्लानीस्वामी ने किया. यह भी पढ़े: AAP's Raghav Chadha On NDA Meeting: राघव चड्ढा ने एनडीए बैठक पर कसा तंज
एनडीए गठबंधन के 25 वर्ष पूरे होने और केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित एनडीए की इस बड़ी बैठक में 40 से ज्यादा राजनीतिक दलों के नेता शामिल हो सकते हैं एनडीए की इस बैठक में अगले साल 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की रणनीति और तैयारियों को लेकर चर्चा होनी है बैठक में एनडीए के 25 वर्ष पूरे होने और केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रस्ताव भी पारित किया जा सकता है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को यह दावा किया था कि एनडीए के घटक दलों में उत्साह का माहौल है, पिछले 9 सालों में एनडीए का विस्तार हुआ है और मंगलवार की बैठक में शामिल होने के लिए 38 राजनीतिक दल स्वीकृति दे चुके हैं, हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि दलों की संख्या बढ़ भी सकती है बताया जा रहा है कि बैठक में 40 से ज्यादा राजनीतिक दल शामिल हो सकते हैं.