पश्चिम बंगाल में अगले महीने होगा खेला; अग्निमित्रा पॉल का बड़ा दावा- BJP के संपर्क में TMC के 30 विधायक

बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है. अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अगले महीने यानी दिसंबर में बड़ा खेला होगा. उन्होंने दावा किया है कि टीएमसी के 30 से ज्यादा विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.

BJP नेता अग्निमित्रा पॉल (Photo: A|NI)

कोलकाता: बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul) ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है. अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अगले महीने यानी दिसंबर में बड़ा खेला होगा. उन्होंने दावा किया है कि टीएमसी के 30 से ज्यादा विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि दिसंबर के बाद राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार नहीं चल पाएगी. अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि दिसंबर में टीएमसी की सरकार नहीं रहेगी. सीएम ममता बनर्जी अगले महीने जाएंगी दिल्ली, पीएम मोदी से मुलाकात करने की संभावना.

अग्निमित्रा पॉल ने बताया, "दिसंबर में पश्चिम बंगाल में 'खेला' होगा. 30 से अधिक टीएमसी विधायक हमारी पार्टी के संपर्क में हैं. वे जानते हैं कि उनकी सरकार दिसंबर के बाद लंबे समय तक नहीं चलेगी. उनका अस्तित्व दांव पर है."

बीजेपी नेता ने यह भी दावा किया कि ममता बनर्जी की सरकार दिवालिया हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल "वित्तीय आपातकाल" की ओर बढ़ रहा है. "हम रणनीति नहीं बताएंगे, लेकिन कुछ होगा. हमारा नेतृत्व बार-बार दावा कर रहा है कि दिसंबर में बड़ा खेला होगा. हम वित्तीय आपातकाल की ओर बढ़ रहे हैं. यह एक दिवालिया सरकार है. उनके पास पैसा नहीं है. कैसे होगा."

बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य चलाने वालों में से 50 फीसदी जेल में हैं. बाकी 50 फीसदी भी जेल जाएंगे. सरकार कौन चलाएगा?" बीजेपी नेता की यह टिप्पणी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) द्वारा सितंबर में दावा किए जाने के बाद आई है. मजूमदार ने कहा था कि ममता बनर्जी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और टीएमसी के 40 से अधिक नेता बीजेपी के संपर्क में हैं.

सुकांत मजूमदार ने कहा था कि टीएमसी सरकार दिसंबर में गिर जाएगी. मजूमदार ने दावा किया था, "ममता बनर्जी को दिसंबर तक गिरफ्तार किया जा सकता है. टीएमसी के 41 लोगों के नाम शीर्ष नेतृत्व के पास हैं. सरकार दिसंबर में गिर जाएगी."

इसी तरह के दावे बीजेपी नेता और फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती ने भी किए थे. उन्होंने कहा था कि वे टीएमसी विधायकों के संपर्क में हैं. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, "मैं ममता बनर्जी की पार्टी के 21 विधायकों के संपर्क में हूं." इससे पहले पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अगले छह महीने भी नहीं चलेगी.

Share Now

\