Photo- ANI
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान की पार्टी RLJP (रामविलास) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कटिहार से सांसद चौधरी मेहबूब अली कैसर ने आरजेड़ी का दामन थाम लिया है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया है. बताया जा रहा है कि महबूब अली टिकट नहीं मिलने से नाराज थे. इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है.
RLJP (रामविलास) के सांसद महबूब अली कैसर RJD में शामिल
#WATCH | Former Lok Janshakti Party (Ramvilas) leader & Katihar MP Choudhary Mehboob Ali Kaiser joins RJD in the presence of former Bihar deputy CM & RJD leader Tejashwi Yadav. pic.twitter.com/LVs3uFpybF
— ANI (@ANI) April 21, 2024












QuickLY