BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- 'जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान' के मूलमंत्र पर काम कर रही है सरकार
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि मोदी सरकार 'जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान' के मूलमंत्र को लेकर काम कर रही है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के झांसी में रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि मोदी सरकार 'जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान' के मूलमंत्र को लेकर काम कर रही है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के झांसी में रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया. नड्डा ने शनिवार को कहा कि जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान के मूल मंत्र को लेकर काम कर रही भाजपा सरकार में झारखंड और असम में इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएआरआई) और मोतीहारी में महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट फार इंटीग्रेटेड फामिर्ंग की स्थापना हो जाने के बाद छात्र-छात्राओं को नए अवसर, स्थानीय किसानों तक तकनीक का ज्ञान और क्षमता में बढ़ोतरी होगी.
उन्होंने आगे कहा, रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद देता हूं. झांसी आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बुंदेलखंड के जिले झांसी में रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया. उन्होंने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवनों का उद्घाटन भी किया. जिस पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है.