बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर का नाम वोटर लिस्ट में दो जगहों पर, छह महीने का कारावास या हो सकता है नामांकन रद्द!
बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर (Photo Credits: IANS)

लोकसभा चुनाव 2019: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उम्मीदवार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के खिलाफ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की पूर्वी दिल्ली की प्रत्याशी आतिशी मारलेना (Atishi Marlena) ने सेक्शन 155 (2) के तहत तीस हजारी कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस जांच कराने की मांग की है. आप प्रत्याशी ने दावा किया है कि गौतम गंभीर के पास दो वोटर आईडी कार्ड है. जिसमें एक दिल्ली के करोल बाग क्षेत्र का है वहीं दूसरा राजेन्द्र नगर का है.

बता दें कि आप उम्मीदवार आतिशी मारलेना ने दावा किया कि नॉमिनेशन फाइल करते वक्त रिटर्निंग ऑफिसर को दिए अपने हलफनामे में गंभीर ने “इस बात को छिपाए रखा कि करोल बाग में भी उनका वोट रजिस्टर्ड है. यह रिप्रजेंटेशन ऑफ द पीपुल एक्ट की धारा 125 ए के अंतर्गत दंडनीय है. जिसमें छह महीने तक की कारावास की सजा हो सकती है.”

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: सैम पित्रोदा बोले- प्रियंका गांधी ने खुद लिया था वाराणसी से चुनाव न लड़ने का फैसला

ज्ञात हो कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने 22 मार्च को बीजेपी ज्वाइन करते हुए कहा था- “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता ने उन्हें काफी प्रभावित किया है.” 37 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा था- “मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता से प्रभावित हूं... मैनें क्रिकेट में अपना योगदान किया है और उम्मीद करता हूं कि देश के लिए और ज्यादा योगदान कर पाऊं.”