अमित शाह ने कहा- 70 साल से मोदी जैसे नेता की राह देख रही थी जनता

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि देश की जनता 70 साल से यह राह देख रही थी कि कोई ऐसा नेता आए जो देश के लिए जीता हो और मोदी में लोगों को वह दिखाई देता है. अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि देश में करीब 300 स्थानों पर प्रचार में गया.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credits- IANS)

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि देश की जनता 70 साल से यह राह देख रही थी कि कोई ऐसा नेता आए जो देश के लिए जीता हो और मोदी में लोगों को वह दिखाई देता है. अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि देश में करीब 300 स्थानों पर प्रचार में गया. वेश-भूषा, खानपान भले अलग हों, पर चारों तरफ सिर्फ एक ही नारा है मोदी-मोदी. मोदी का नारा महज चुनावी नारा नहीं है. यह नारा 125 करोड़ भारतीयों का आशीर्वाद है.

उन्होंने कहा कि जनता पिछले 70 सालों से मोदी जैसे नेता की राह देख रही थी. अब यह नारा बताता है कि 23 मई को फिर एक बार मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. शाह ने कहा, "मैं मोदी जी के साथ लंबे समय से जुड़ा हूं. 20 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली. वह गरीब किसानों के लिए काम करते हैं. वहीं राहुल बाबा जब देखो छुट्टी पर चले जाते हैं. मां भी ढूंढती रह जाती है कि बेटवा कहां गया."

यह भी पढ़ें- शरद पवार ने किया सनसनीखेज खुलासा, कहा- NCP को डाला गया वोट BJP को जा रहा है

उन्होंने कहा, "2014 में आपने 80 में से 73 सीट देकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया. पांच साल में साढ़े सात करोड़ महिलाएं धुआंमुक्त हुईं. 8 करोड़ महिलाओं को शौचालय मिला, जिससे वह सम्मान के साथ जी रही हैं. ढाई करोड़ को बिजली दी. देश के 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया."

शाह ने कहा कि कांग्रेस व सपा-बसपा ने शासन किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. अगर किसी को बीमारी हो जाए तो बिल देखकर पिता कहता था, "बेटा मुझे कैंसर से मरने दो नहीं तो तेरा परिवार भूखों मरेगा." चार माह में 4 लाख 80 हजार पीड़िताओं का मुफ्त ऑपरेशन हुआ. यही वजह है कि मोदी के नारे लगते हैं.

भाजपा अध्यक्ष इसके बाद वाराणसी स्थित गढ़वा घाट आश्रम में शाम साढ़े छह बजे पहुंचे, इस दौरान उनके साथ जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. गढ़वा घाट पहुंचने के बाद शाह ने संतों को नमन करने के साथ ही उनके साथ संवाद भी किया. शाह ने इस दौरान गौशाला में गायों को चारा भी खिलाया. इसके साथ ही संतों से मुलाकात कर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पक्ष में मतदान की अपील भी की.

Share Now

\