भारत बंद: कांग्रेस को मिला राज ठाकरे की पार्टी MNS का साथ, वाम दल करेंगे राष्ट्रीय हड़ताल
भारत बंद (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. अब कांग्रेस के इस भारत बंद को राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है. दूसरी तरफ मुंबई से संजय निरुपम और महाराष्ट्र प्रदेश से अशोक चव्हाण ने व्यापक तैयारियों का दावा किया है. पार्टी का कहना है कि बंद शांतिपूर्ण होगा. कांग्रेस आम आदमी से अपील कर रही है कि बंद का समर्थन करें. लोग ऑटो, टैक्सी, ट्रेन, बस का उपयोग नहीं करें.

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लेकर भारत बंद की घोषणा की थी. कांग्रेस ने इसे 'फ्यूल लूट' का नाम देते हुए 10 सितंबर को भारत बंद की घोषणा की थी. कांग्रेस ने कहा था कि वह इसके लिए विपक्षी पार्टियों से भी बात करेगी.  यह भी पढ़े-कांग्रेस ने 10 सितंबर को भारत बंद का किया आह्वान, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर मोदी सरकार को घेरने की मंशा

वाम दलों ने कांग्रेस के ‘भारत बंद’में शामिल होने की बजाय उसी दिन केंद्र सरकार के खिलाफ‘राष्ट्रीय हड़ताल’करने का ऐलान किया है. यह भी पढ़े-भारत बंद के दौरान उत्तर प्रदेश में दिखी मानवता की तस्वीर 

बताते चले कि MNS के अलावा बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कांग्रेस के भारत बंद का समर्थन करने की घोषणा की है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वे 10 सितंबर को होने वाले भारत बंद को मिलकर सफल बनाएंगे. उन्होंने बिहार के लोगों से अपील की कि ग़रीब विरोधी पूंजीपतियों की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बंद का पुरज़ोर समर्थन करें.

डीएमके (DMK) भी 10 सितंबर को कांग्रेस के भारत बंद को समर्थन देने की घोषणा कर चुकी है. डीएमके ने कहा कि इसकी सफलता में पार्टी अहम भूमिका अदा करेगी.