Bharat Bandh: कृषि बिल के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल जारी, गृहमंत्री अमित शाह से आज शाम 7 बजे मिलेंगे किसान नेता

भारत बंद के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने किसानों को मिलने बुलाया, आज शाम 7 बजे होगी मुलाकात

गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credit ANI)

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली (Delhi) की सीमा पर पिछले 13 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों के 'भारत बंद' के बीच सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनों की एक अहम बैठक होने वाली है. सिंघु बॉर्डर पर होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए गाजीपुर बॉर्डर से भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) रवाना हो गए हैं. सिंघु बॉर्डर पर किसानों की बैठक है. जिसमें उन्हें शामिल होना है. इस बीच खबर है  सरकार की तरफ से किसानों की मांग को लेकर आज शाम 7 बजे एक बार फिर से बैठक होने वाली हैं.

किसान नेता राकेश टिकैत सिंघु बॉर्डर रवाना होने से पहले मीडिया के बातचीत में कहा कि केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ आज शाम 7 बजे एक बैठक होने वाली हैं. सरकार की तरफ से बातचीत के लिए एक बार फिर से न्योता आया है. सरकार के साथ बैठक में क्या बात करना है. उसके बारे में किसान नेताओं के साथ बैठक होने जा रही हैं.  बैठक के बाद किसान नेता सरकार से बातचीत करने के लिए रवाना होंगे. यह भी पढ़े: Bharat Bandh: आप और कांग्रेस में फिर ठनी, मनीष सिसोदिया बोले-बीजेपी वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह को कुछ नहीं कहते क्योंकि वो भाजपा के साथ मिलकर किसानों को देश विरोधी बता रहे हैं

बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में  किसान नेताओं ने आज भारत बंद बुलाया था. जिसका आज देश के अधिकतर राज्यों में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला है. दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान किसानों ने दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ आने वाला रास्ता राष्ट्रीय राजनमार्ग 24 को भी पूरा बंद कर दिया है.

Share Now

\