पंकजा मुंडे को कैबिनेट मंत्री बनाने की बीड के कार्यकर्ताओं की मांग, शहर में लगाएं बैनर

बीड में इस बार लोकसभा चुनाव में बजरंग सोनवने और पंकजा मुंडे के बीच चुनाव था. जिसमें पंकजा को 6 हजार वोटों से हार मिली है.

Credit-FB

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. जानकारी के मुताबिक़ इस बार मोदी समेत 46 सांसद मंत्री पद की शपथ लेनेवाले है. इनमें से महाराष्ट्र के दो मंत्रियो को मोदी सरकार में जगह मिलनेवाली है. बीड में हार चुकी बीजेपी की नेता पंकजा मुंडे के कार्यकर्ता बहुत नाराज है और भावुक है. उन्होंने पंकजा मुंडे को केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग की है. इस बार बजरंग सोनवने और पंकजा मुंडे के बीच कांटे का मुकाबला हुआ था.

जिसमें पंकजा मुंडे को केवल 6 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद उनके लिए मंत्री पद की मांग की जा रही है.मंत्रिमंडल विस्तार की पूर्व शाम को बीड शहर में पंकजा मुंडे को कैबिनेट का पद देने की मांग के बैनर शहर में दिखाई दिए. पूरे बीड शहर में इस तरह के बैनर दिखाई दे रहे है.जानकारी के मुताबिक़ पंकजा मुंडे के कार्यकर्ता गणेश लांडे ने ये बैनर लगाएं है और उन्होंने ही ये बैनर लगाने की जानकारी सामने आई है. यह भी पढ़े :BJP Celebration In Pune: पीएम के शपथग्रहण को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर, पुणे में मिठाई बांटकर मनाया जश्न -Video

इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद पंकजा मुंडे को लेकर सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी. इसका भी विरोध किया जा रहा है. इसके विरोध स्वरुप सकल ओबीसी समाज और मुंडे समर्थकों की ओर से परळी बंद की घोषणा भी की गई थी. इसको लेकर पुलिस को निवेदन भी दिया गया था. आज के बंद में परळी बंद में व्यापारी और दुकानदारों ने अच्छा प्रतिसाद दिया है.

 

Share Now

\