पश्चिम बंगाल में  BJP सांसद के कार पर हुआ हमला, पुलिस की लाठी से लहूलुहान हुए सांसद अर्जुन सिंह
अर्जुन सिंह (Photo Credits: Facebook)

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) के लोग आमने-सामने है. जी हां बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की कार पर हमला हुआ है. जिसमें उनके सिर में भी चोट आई है. इसका आरोप टीएमसी समर्थकों पर लगाया गया है. अर्जुन सिंह ने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ता बीजेपी ऑफिस पर कब्जा करना चाहते थे.

भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह ने TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए ANI न्यूज एजेंसी से कहा कि, 'मुझ पर हमला किया गया और मेरी कार में तोड़फोड़ की गई. लोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे. पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने मेरे सिर पर लाठीचार्ज किया और मेरे साथ मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया. मेरे आवास पर भी हमला किया जा रहा है.' यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: बीजेपी अध्‍यक्ष दिलीप घोष पर हमला, समर्थकों को भी आई चोट, TMC पर आरोप

बता दें कि बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से मौजूदा बीजेपी सांसद हैं.