Balaghat Lok Sabha Constituency: लोकसभा चुनाव 2019 जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के बालाघाट संसदीय सीट के रुझान भी आ रहे हैं. इस सीट से बीजेपी के ढाल सिंह बिसेन और कांग्रेस के मधु भगत मैदान में हैं. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से मध्य प्रदेश एक अहम राज्य हैं जिसमें 29 लोकसभा सीटें है. सूबे में चार चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार को कई मीडिया संस्थानों ने वोटरों का मूड बताने के लिए एक्जिट पोल जारी किए. ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस बहुत पीछे दिख रही है.
इस सीट पर पहले जहां कांग्रेस का दबदबा था वहीं अब इस सीट पर बीजेपी जीतती है. बालाघाट लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. बैहर, बालाघाट, बारघाट, लांजी, वारसिवनी, सिवनी, पारसवाडा, कटांगी यहां की विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 4 पर कांग्रेस, 3 पर बीजेपी काबिज है.
यह भी पढ़ें- सीधी लोकसभा सीट: बीजेपी लगाएगी हैट्रिक या कांग्रेस करेगी वापसी?
साल 2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट
बोधसिंह भगत (बीजेपी)- 4,80,594 (43.17 फीसदी) वोट मिले थे.
हिना लिखीराम (कांग्रेस)- 3,84,553(34.54 फीसदी) वोट मिले थे.
साल 2011 की जनगणना के मुताबिक बालाघाट की जनसंख्या 2361361 है. यहां की 84.79 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 15.21 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. बालाघाट की 7.91 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जाति और 24.73 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 के चुनाव में यहां पर 16,29,769 मतदाता थे. इनमें से 8,07,102 महिला मतदाता और 8,22,667 पुरुष मतदाता थे. 2014 के चुनाव में इस सीट पर 68.31 फीसदी मतदान हुआ था.