राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामला: मुस्लिम पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता मिल रहे हैं धमकी भरे पत्र, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा-सुरक्षा चाहिए?
योध्या मामले की सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ ने गुरुवार को मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन से पूछा कि क्या उन्हें सुरक्षा की जरूरत है. धवन ने कोर्ट को बताया कि मामले पर बहस जारी रखने के लिए माहौल अनुकूल नहीं है और उन्होंने अपनी विधि टीम के क्लर्क को हाल ही में मिली धमकी का हवाला दिया.
नई दिल्ली : अयोध्या मामले (Ayodhya Case) की सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ ने गुरुवार को मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन से पूछा कि क्या उन्हें सुरक्षा की जरूरत है.
वरिष्ठ अधिवक्ता धवन ने कहा कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं है और उन्होंने जोर देकर कहा कि कोर्ट में किसी भी मामले पर बहस के दौरान वे निष्पक्ष रहते हैं. धवन ने पूर्व में काशी और कामाख्या मामलों में अपनी जिरह का हवाला दिया.
धवन ने कोर्ट को बताया कि मामले पर बहस जारी रखने के लिए माहौल अनुकूल नहीं है और उन्होंने अपनी विधि टीम के क्लर्क को हाल ही में मिली धमकी का हवाला दिया. धवन ने कहा कि उनके क्लर्क को अन्य क्लर्को के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है.
Tags
संबंधित खबरें
Delhi NCR School Open: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में फिर से स्कूल खोलने की मंजूरी दी, प्रदूषण के चलते बंद थे शिक्षण संस्थान
SC On Socialist & Secular Words: संविधान के प्रस्तावना से नहीं हटेंगे 'सोशलिस्ट-सेक्युलर' शब्द, सुप्रीम कोर्ट ने चुनौती देने वाली याचिका खारिज की
Sambhal Mosque Dispute: ''सर्वे के नाम पर तनाव फैलाने की साजिश, तुरंत संज्ञान ले सुप्रीम कोर्ट'', संभल हिंसा को लेकर यूपी सरकार पर भड़के अखिलेश यादव (Watch Video)
हिमाचल के 6 कांग्रेस विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, अयोग्यता पर लगी रोक
\