आजम खान के बयान पर लोकसभा में दूसरे दिन भी हंगामा, विरोध में एकजुट हुए सभी पार्टियों के सांसद
शुक्रवार को सदन में सांसदों ने एकसुर में आजम खान से माफी मांग की है. बीजेपी नेता स्मृति ईरानी और रविशंकर प्रसाद, वित्त मंत्री मंत्री निर्मला सीतारमण सहित सभी अन्य पार्टियों के सांसदों ने भी आजम खान के बयान का विरोध किया.
लोकसभा (Lok Sabha) में एसपी नेता आजम खान (Azam Khan) के बयान पर हंगामा जारी है. शुक्रवार को सदन में सांसदों ने एकसुर में आजम खान से माफी मांग की है. बीजेपी नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) और रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad), वित्त मंत्री मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सहित सभी अन्य पार्टियों के सांसदों ने भी आजम खान के बयान का विरोध किया. बीजेपी नेता स्मृति ईरानी और रविशंकर प्रसाद ने आजम खान के निलंबन की मांग की है. वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वे महिलाओं के अपमान का विरोध करते हैं. चौधरी ने इस मामले को संसदीय कमिटी को भेजने की मांग की.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि रमाजी वरिष्ठ और आदरणीय नेता हैं जिन शब्दों का प्रयोग हुआ वह बहुत ही निंदनीय और शर्मिंदगी भरे थे. उन्हें माफी मांगनी चाहिए या फिर सदन में आते ही उन्हें सस्पेंड किया जाए.
आजम खान को सस्पेंड किया जाए-
महिलाओं के अपमान का विरोध करती है कांग्रेस-
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मेरे 7 साल के संसदीय कार्यकाल में किसी पुरुष ने इस तरह की हिमाकत नहीं की, यह सदन महिला से जुड़ा नहीं है बल्कि पूरे समाज से जुड़ा है. ईरानी ने कहा कि कल यह सदन शर्मसार हुआ है और यह पूरे देश ने देखा है. महिला किसी भी पक्ष की हो इस सदन का विशेषाधिकार का है और किसी को महिला के अपमान का हक नहीं है. आजम खान ने इस्तीफे की बात कहकर ड्रामा किया है.
यह मुद्दा पूरे समाज की महिलाओं से जुड़ा है-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सदस्यों ने इस बारे में अपनी बात रखी जिसे देखकर अच्छा लगा. उन्होंने कहा हम सभी को एक सुर में महिला सम्मान के लिए कड़ा होना चाहिए और उसके पीछे कोई शर्त न हो. वित्त मंत्री ने कहा कि स्पीकर को इस बारे में फैसला लेना चाहिए, साथ ही सदन की सहमति से कार्रवाई करनी चाहिए. भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो और किसी महिला का इस तरह से सदन में अपमान न हो.
महिलाओं के सम्मान के लिए एकजुट होना होगा-
संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आजम खान को ऐसी सजा मिले जिससे महिला सांसद के अपमान की किसी की हिम्मत न हो, इसके लिए आप सभी दलों की बैठक बुलाकर फैसला कीजिए.
बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्या ने बीते दिन आजम खान की टिप्पणी को महिला सांसदों का अपमान बताते हुए कहा कि उन्हें सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए. मौर्या ने कहा कि वह कल इस्तीफे की बात कर रहे थे लेकिन हमें उससे मतलब नहीं है, वह यहां आकर महिला सदस्य जो कल पीठासीन थीं, उनसे माफी मांगे.
फिल्म अभिनेत्री और टीएमसी की सांसद मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) ने आजम खान के बयान पर लोकसभा में कहा, 'संसद में कोई भी शक्स खड़े होकर एक महिला से यह नहीं कह सकता कि मेरी आंखों में देखो और बात करो. स्पीकर सर, सदन में मौजूद सभी महिलाएं इस मामले पर आपसे कुछ बड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रही हैं.
कोई महिला से इस तरह आंखों में देखने को नहीं कह सकता-
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि महिला का सम्मान सभी को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो हुआ वह अच्छा नहीं है, इससे महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंची है. एनसीपी की सुप्रिया सुले ने आजम के बयान की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी भाषा किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होनी चाहिए. बीजेडी के भर्तृहरि महताब ने स्पीकर से आजम खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि वह कल सदन में अपना गुस्सा जताकर चले गए लेकिन यह स्वीकार नहीं है.