Ayodhya Verdict: उद्धव ठाकरे ने कहा- आज ऐतिहासिक दिन, 24 नवंबर को जाऊंगा अयोध्या

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि, ' मैं लालकृष्ण आडवाणी जी से मिलने और उनका अभिनंदन करने के लिए भी जाऊंगा. उन्होंने इसके लिए रथ-यात्रा निकाली थी. मैं उनसे जरूर मिलूंगा और उनका आशीर्वाद लूंगा.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Photo Credits: ANI)

Ayodhya Verdict: देश में लंबे समय से चल रहे अयोध्या विवाद मामले पर आज उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने अपना फैसला सुना दिया है. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने विवादित जमीन रामजन्मभूमि न्यास (Ram Janmabhoomi Nyas) को देने का फैसला लिया है, साथ ही यह भी आदेश दिया है कि सूबे में ही मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी मस्जिद बनाने के लिए जमीन दी जाएगी.

उच्चतम न्यायालय के इस फैसले के बाद कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है, और लोगों से अपील की है कि कोर्ट के फैसले का सम्मान करें. इसी कड़ी में शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी अपना बयान दिया है. उद्धव ने कहा कि, 'आज का दिन भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. सभी ने फैसला स्वीकार कर लिया है. मैं 24 नवंबर को अयोध्या जाऊंगा.'

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि, ' मैं लालकृष्ण आडवाणी जी से मिलने और उनका अभिनंदन करने के लिए भी जाऊंगा. उन्होंने इसके लिए रथ-यात्रा निकाली थी. मैं उनसे जरूर मिलूंगा और उनका आशीर्वाद लूंगा. यह भी पढ़ें- Ayodhya Verdict: बिहार में बीजेपी और कांग्रेस ने अयोध्या फैसले का किया स्वागत, शांति बनाए रखने की अपील की

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपना बयान देते हुए कहा कि कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है. ये वक्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व, विश्वास और प्रेम का है.

Share Now

\