Ayodhya Verdict: ऐतिहासिक फैसले का बाबा रामदेव ने किया स्वागत, कहा- हिंदू भाइयों को मस्जिद निर्माण में भी मदद करनी चाहिए
रामदेव (Photo Credits: ANI)

Ayodhya Verdict: वर्षों पुराने चले आ रहे बेहद संवेदनशील अयोध्या विवाद मामले में आज उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि विवादित जमीन रामजन्मभूमि न्यास (Ram Janmabhoomi Nyas) को दिया जाएगा, वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी मस्जिद बनाने के लिए सूबे में जगह दी जाएगी. उच्चतम न्यायालय के इस फैसले का योग गुरु बाबा रामदेव (Ramdev) ने भी स्वागत किया है.

फैसले के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि, 'यह एक ऐतिहासिक फैसला है. भव्य राम मंदिर बनेगा. मुस्लिम पक्ष को वैकल्पिक भूमि आवंटित करने का निर्णय स्वागत योग्य है, मेरा मानना ​​है कि हिंदू भाइयों को मस्जिद के निर्माण में भी मदद करनी चाहिए. यह भी पढ़ें- Ayodhya Verdict: सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर कांग्रेस का पहला रिएक्शन

बता दें कि अयोध्या विवाद मामले में फैसला आने के बाद लोग अपने-अपने राय व्यक्त कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी अयोध्या भूमि विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को स्पष्ट और एकमत से लिया गया फैसला बताते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या मामले पर अपना फैसला सुना दिया है. इस फैसले का सभी को स्वागत करना चाहिए. इससे सदभावना का वातावरण बनेगा.

उन्होंने कहा, "जो भी आज सर्वोच्च न्यायालय का फैसला है, वह स्पष्ट फैसला है, एकमत से फैसला है. अदालत ने सारी बातें कहीं हैं. उन्होंने कुछ सरकार को जिम्मेदारी दी है. इस फैसले को हर पक्ष को सुनने के बाद हम सबको, पूरे देश को, लोगों को अच्छी तरह, सम्मान के साथ स्वीकार करना चाहिए. आगे इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए. यह मेरा व्यक्तिगत रूप से सभी लोगों से आग्रह है."