Ayodhya Verdict: लालकृष्ण आडवाणी ने अयोध्या फैसले पर जताई प्रसन्नता, कहा- अयोध्या में जो भव्य राम मंदिर बनेगा वो राष्ट्र निर्माण होगा
लालकृष्ण आडवाणी (Photo Credits: ANI)

Ayodhya Verdict: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) द्वारा अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद लालकृष्ण आडवाणी ने भी अपनी प्रसन्नता जाहिर की है. लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने कहा कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आज बहुत खुश हूं. देशवासियों की खुशी के साथ हूं. मंदिर आंदोलन आजादी के बाद का सबसे बड़ा आंदोलन था. उन्होंने आगे कहा कि मैं मंदिर आंदोलन का हिस्सा रहा. भगवान का शुक्रिया मैं इसका हिस्सा रहा. अयोध्या में जो भव्य राम मंदिर बनेगा वो राष्ट्र निर्माण होगा. भारत और दुनियाभर में रहने वाले करोड़ों हिंदुओं के दिल में राम जन्मभूमि को लेकर खास जगह है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कई राजनितिक पार्टियों के नेता अपने विचार रख रहे हैं. इसी कड़ी में शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी अपना बयान दिया है. उद्धव ने कहा कि, 'आज का दिन भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. सभी ने फैसला स्वीकार कर लिया है. मैं 24 नवंबर को अयोध्या जाऊंगा.' यह भी पढ़ें- Ayodhya Verdict: पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा- आज का दिन जोड़ने का है, जुड़ने का है और मिलकर जीने का है

वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि, ' मैं लालकृष्ण आडवाणी जी से मिलने और उनका अभिनंदन करने के लिए भी जाऊंगा. उन्होंने इसके लिए रथ-यात्रा निकाली थी. मैं उनसे जरूर मिलूंगा और उनका आशीर्वाद लूंगा.