अयोध्या विवाद पर श्री श्री रविशंकर की पहल का प्रमुख मुद्दई ने किया समर्थन, कहा- मसले का हल आपसी प्रेम भाव से हो जाए तो बेहतर है
अयोध्या विवाद (Photo Credit- YouTube)

लखनऊ:  राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का अदालत से हल निकलने में हो रही देर और मंदिर निर्माण के वास्ते कानून बनाने के लिए केंद्र सरकार पर विभिन्न हिंदूवादी संगठनों की ओर से लगातार बढ़ते दबाव के बीच इस मसले का बातचीत के जरिए हल निकाले जाने की एक नई किरण नजर आई है. मामले के एक प्रमुख मुद्दई ने इस मसले में श्री श्री रविशंकर की परस्पर वार्ता के जरिए हल निकालने की पूर्व में की गई कोशिश का समर्थन किया है.

अयोध्या प्रकरण के प्रमुख मुद्दई हाजी महबूब अहमद ने आज अपने एक लिखित बयान में कहा है कि वह रविशंकर के प्रयासों का पूरा समर्थन करते हैं और आपसी बातचीत के जरिए निकाले गए हल से ही लंबे वक्त तक हिंदू और मुसलमानों के बीच सौहार्द कायम रह सकता है. हाजी महबूब ने टेलीफोन पर 'भाषा' से बातचीत में कहा कि अयोध्या मसले का हल आपसी प्रेम भाव से हो जाए तो बेहतर है. हर सुलझा हुआ व्यक्ति इस बात से सहमत है.

उन्होंने कहा कि श्री श्री रविशंकर ने पूर्व में अयोध्या मसले के हल के लिए जो पहल की, उसे कुछ लोगों ने पटरी से उतार दिया. यह वे लोग हैं जो नहीं चाहते कि यह मामला कभी हल हो. हाजी महबूब ने अपने बयान में कहा "श्री श्री रविशंकर के अयोध्या मुद्दे को आपसी भाईचारे से हल करने के प्रयासों से हम भलीभांति परिचित हैं.

यह भी पढ़ें:  राम मंदिर निर्माण पर RSS का बयान- सुप्रीम कोर्ट हिंदू समाज की भावनाओं को समझे, नहीं तो करेंगे 1992 जैसा आंदोलन

हमारा मानना है कि अयोध्या मुद्दे का अदालत से बाहर किया गया फैसला ही हिंदुओं और मुसलमानों के बीच लंबे समय तक शांति सौहार्द और सद्भाव कायम कर सकता है. हम उनके प्रयासों की प्रशंसा करते हैं और पूर्ण रूप से उनका समर्थन करते हैं."अंजुमन मुहाफिज मस्जिद व मकाबिर संगठन के अध्यक्ष हाजी महबूब के इस बयान पर मामले के एक और याचिकाकर्ता मोहम्मद उमर के भी दस्तखत हैं. इसके अलावा अयोध्या की केवड़ा मस्जिद और टेढ़ी बाजार मस्जिद के इमामों ने भी इस बयान पर हस्ताक्षर किए हैं.