नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई टलने के बाद राजनीति के गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप लगाने की बयानबाजी शुरू हो गई है. मंगलवार को कांग्रेसी दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने भी इस मामले पर बयान देते हुए बीजेपी पर तंज कसा. सिब्बल ने कहा 'अयोध्या मामले की सुनवाई किस तारीख को होनी है, यह कोर्ट तय करेगा. न कि बीजेपी या कांग्रेस तय करेगी. 'कांग्रेसी दिग्गज नेता ने कहा कि अगर सरकार अयोध्या राम मंदिर पर कानून लाना चाहती है, तो वो कानून बनाए. कांग्रेस उसे नहीं रोक रही है. कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मुद्दे को आगामी चुनाव के कारण उठाया गया है. सिब्बल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए सवाल किया कि क्या सरकार पिछले चार साल से सो रही थी.
हम आपको बता दें कि अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अहम सुनवाई टल गई है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस के एम जोसफ की बेंच ने इस मामले को अगले साल जनवरी के लिए टाल दिया है. सुप्रीम कोर्ट अब जनवरी में मामले की सुनवाई की अगली तारीख तय करेगा. उस दिन यह भी तय होगा कि सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ही मामले की सुनवाई करेगी या इसके लिए कोई नई बेंच का गठन किया जाएगा.
Court will decide when will #Ayodhya case be heard. It can’t be decided by BJP or Congress. If they want to make a law, then make it. Congress hasn’t stopped them. This issue is raised as elections approach. Have they been sleeping for last 4 years?: Kapil Sibal, Congress pic.twitter.com/8JIWPrH88w
— ANI (@ANI) October 30, 2018
चुनावों के दौरान बीजेपी उछालती है मुद्दा : पी चिदंबरम
कांग्रेसी नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा 'यह एक जानी पहचानी कहानी है. हर पांच साल में चुनावों के पहले बीजेपी राम मंदिर के मुद्दे को उछालती है. जिससे उसे चुनावों में फायदा मिल सके. अयोध्या मामले पर कांग्रेस का रुख यही है कि मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है. हम सभी को इंतजार करना चाहिए.'