अयोध्या मामला: देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को कानून व्यवस्था की स्थिति से कराया अवगत

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राज भवन में मुलाकात की और अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उठाये जा रहे कदमों से उन्हें अवगत कराया. शीर्ष अदालत ने शनिवार को अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया.

देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से राज भवन में मुलाकात की और अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के फैसले के मद्देनजर राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उठाये जा रहे कदमों से उन्हें अवगत कराया.

शीर्ष अदालत ने शनिवार को अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया और केंद्र को सुन्नी वक्फ बोर्ड को एक मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन आवंटित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को कानून व्यवस्था के हालात पर तथा अयोध्या पर आए फैसले के मद्देनजर उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी.’’

यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे की बीजेपी को दो टूक- सीएम पद पर नहीं करेंगे समझौता, दुष्यंत चौटाला का जिक्र कर देवेंद्र फडणवीस पर किया हमला

फडणवीस ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने चुनाव के बाद गठबंधन सरकार बनाने के सभी प्रयासों के नाकाम रहने के लिए सहयोगी शिवसेना को जिम्मेदार ठहराया. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच गतिरोध बना हुआ है.

Share Now

\