नई दिल्ली: देश के मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने रविवार यानि आज भारत (India) के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (Indian Council for Cultural Relations) के पूर्व अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की पुण्यतिथि पर आईटीओ (ITO) के आजाद भवन में आईसीसीआर (ICCR) हेड क्वार्टर में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के एक चित्र का अनावरण किया.
बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की रविवार यानि आज दूसरी पुण्यतिथि है. साल 2018 में 16 अगस्त को राजधानी दिल्ली (Delhi) के एम्स अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था.
Delhi: President Ram Nath Kovind unveils a portrait of Late Atal Bihari Vajpayee, former PM and ex-President of Indian Council for Cultural Relations (ICCR) at the ICCR Head Quarters at Azad Bhavan in ITO, on his death anniversary today. pic.twitter.com/Ewi2yVKsTx
— ANI (@ANI) August 16, 2020
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा कि देश की प्रगति की दिशा में अटल बिहारी वाजपेयी का अमूल्य योगदान हमेशा याद रहेगा. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री का एक वीडियो भी शेयर किया है.
इसके अलावा देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी है. अपने ट्वीट में शाह ने लिखा, 'आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अटल जी के विचारों को केंद्र में रखकर सुशासन व गरीब कल्याण के मार्ग पर अग्रसर है और भारत को विश्व में एक महाशक्ति बनाने के लिए कटिबद्ध है. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन.'