Assembly Elections Results 2021 Live Streaming on ABP News: विधानसभा चुनावों के नतीजे एबीपी न्यूज पर ऐसे देखें लाइव, जानें हर अपडेट
पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी विधानसभा चुनाव की रविवार को मतगणना होगी. इसके साथ लोकसभा की चार और विधानसभा की 12 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गिनती भी की जाएगी. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2021) की रविवार को मतगणना होगी. इसके साथ लोकसभा की चार और विधानसभा की 12 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गिनती भी की जाएगी. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. Assembly Elections: इन चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन: एग्जिट पोल
भारतीय निर्वाचन आयोग ने कोविड महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए मतगणना केंद्रों पर कोविड के कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. आयोग ने दो मई को मतगणना के मद्देनजर भी अहम निर्देश दिए हैं. कहा है कि प्रत्याशी और उनके समर्थक जुलूस नहीं निकाल सकते हैं. जबकि मतगणना स्थल के आसपास भीड़ नहीं एकत्र होगी. प्रत्यासी और उनके एजेंट के पास आरटीपीसीआर रिपोर्ट होने पर ही मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश कर पाएंगे. जबकि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों को मतगणना केंद्र में जाने की अनुमति दी जाएगी. कोरोना के लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
यहां ABP News पर देखें LIVE नतीजे:
पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में जबकि असम में 27 मार्च से छह अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान संपन्न हुआ. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक चरण में छह अप्रैल को मतदान हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक चार राज्यों व केंद्र शासित पुडुचेरी को मिलाकर कुल 824 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ और इस दौरान कुल 18.68 करोड़ मतदाता 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर वोटिंग के पात्र थे.
हालांकि, पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों में से 292 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. निर्वाचन आयोग ने समसेरगंज और जांगीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिए नई अधिसूचना जारी की है. इन क्षेत्रों में उम्मीदवारों के निधन से मतदान स्थगित कर दिया गया था. इन सीटों पर 16 मई को वोट डाले जाएंगे. जबकि मतगणना 19 मई को होगी.
बता दें कि कन्याकुमारी और मालप्पपुरम लोकसभा सीट का उपचुनाव भी 6 अप्रैल को हुआ था. आंध्र प्रदेश की तिरुपति और कर्नाटक में बेलगांव लोकसभा सीट तथा 9 राज्यों की बारह विधानसभा सीटों का उपचुनाव पश्चिम बंगाल के पांचवें चरण के मतदान के साथ हुआ था.