Assembly Election 2022: यूपी में दूसरे चरण के साथ ही गोवा-उत्तराखंड में मतदान आज, सीएम प्रमोद सावंत, धामी, आजम खान समेत कई नेताओं की किस्मत दांव पर

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के साथ ही गोवा और उत्तराखंड में आज कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होने जा रहे है. मतदान से पहले चुनाव आयोग ने तीनों राज्यों में तैयारी पूरी कर ली है.

सीएम प्रमोद सावंत, धामी, आजम खान, (Photo Credits PTI/FB)

Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के साथ ही गोवा और उत्तराखंड में आज कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होने जा रहा है. मतदान से पहले चुनाव आयोग (EC) ने तीनों राज्यों में तैयारी पूरी कर ली है. इन तीनों राज्यों में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant),  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami), पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) और समाजवादी पार्टी (SP) के नेता आजम खान (Azam Khan) प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं. जिनके किस्मत का फैसला होने वाला है.

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के बाद दूसरे चरण के लिए 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. इन प्रमुख सीटों के लिए 632 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं गोवा में एक ही चरण में 40 सीटों के लिए मतदान होने जा रहे हैं. गोवा के इन सीटों के लिए 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं उत्तराखंड के 70 सीटों के लिए 632 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यह भी पढ़े: UP Election 2022: दूसरे चरण में सोमवार को इन दिग्गजों की होगी अग्निपरीक्षा, जानें कौन-कहां से हैं चुनावी मैदान में

इन तीनों राज्यों में चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शनिवार को थाम गया. चुनाव से पहले बीजेपी, कांग्रेस, एसपी, बीएसपी, आम आदमी पार्टी समेत सभी छोटी बड़ी पार्टियों के नेता चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक़ प्रचार किये. प्रचार के दौरान सभी नेताओं ने जीत का दावा किया है.

यूपी के दूसरे चरण में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां दसवीं बार जीत दर्ज करने के लिए मैदान में हैं, तो वहीं योगी मंत्रिमंडल के कद्दावर मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एक ही दल और सीट से लगातार नौवीं बार नगर सीट से चुनावी मैदान में हैं. सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां अब तक नौ बार जीत चुके हैं. अभी वह सांसद हैं. पर जेल में रहकर वह विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. फतेह हासिल हुई तो वह दसवीं बार विधायक बनेंगे. 18 वीं विधानसभा में सर्वाधिक संसदीय अनुभव वाले विधायक के तौर पर बैठेंगे.

इसी क्षेत्र में शाहजहांपुर से सुरेश खन्ना मैदान में हैं. वह लगातार आठ बार चुनाव जीत चुके हैं और नौवीं बार जीतने के लिए मैदान में हैं. वह एक ही पार्टी से लगातार जीत रहे हैं. वहीं गोवा के साथ ही उत्तराखंड का चुनाव सीएम प्रमोद सावंत और पुष्कर सिंह धामी के लिए उनके जीत के साथ ही पार्टी को जीताना उनके साख की बात होगी. क्योंकि दोनों नेताओं के  कंधे पर जीत की जिम्मेदारी है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

AR Rahman के 'सांप्रदायिक' वाले बयान पर मचा बवाल: BJP ने आरोपों को नकारा, विपक्ष ने जताई चिंता; जानें क्या है पूरा विवाद

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\