मुंबई: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापठक के बीच रविवार को होने सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई सभी पार्टियों के लिए बेहद अहम है. सभी को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले का इंतजार है. इस बीच बीजेपी नेता आशीष शेलार (Ashish Shelar) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो भी कहेगा हम उसका पालन करेंगे लेकिन राज्यपाल ने हमें 30 नवंबर तक का समय दिया है. उन्होंने कहा कि हम 170 विधायकों या उससे अधिक के साथ बहुमत साबित करेंगे. शेलार ने कहा राज्यपाल ने शिवसेना से सरकार बनाने की उनकी इच्छा और क्षमता के बारे में पूछा था. सरकार बनाने के लिए दिलचस्पी दिखाना और सरकार बनाने के लिए समय देना दो अलग-अलग चीजें हैं. शिवसेना सभी को भ्रमित कर रही है.
संजय राउत के सरकार बनाने के दावे पर निशाना साधते हुए आशीष शेलार ने कहा, जो लोग पिछले 10 दिनों में अपने सामान्य कार्यक्रम को तय नहीं कर सके, वे 10 मिनट में राज्यपाल के सामने परेड कैसे कर सकते हैं? शेलार ने यह बयान शिवसेना नेता संजय राउत के उस दावे पर दिया जिसमें उन्होंने कहा था- अगर आज भी राज्यपाल हमें बहुमत साबित करने के लिए कहते हैं, तो हम अभी 10 मिनट में यह कर सकते हैं. एनसीपी के 49 विधायक हमारे साथ हैं. राउत ने दावा किया कि हमारे पास अभी 165 विधायक हैं.
यह भी पढ़ें- संजय राउत का दावा- हमारे पास 165 विधायक, BJP को बताया पॉकेटमार.
शिवसेना कर रही भ्रमित-
Ashish Shelar, BJP: Governor had asked (Shiv Sena) them about their willingness and ability to form the govt. Showing interest to form government and giving time to form government are two different things. Shiv Sena is confusing these two. #Maharashtra pic.twitter.com/9LFSFoQkS5
— ANI (@ANI) November 24, 2019
इससे पहले अजित पवार के स्थान पर जयंत पाटिल को एनसीपी के विधायक दल का नया नेता बनाए जाने पर भी शेलार ने एनसीपी पर हमला बोला, शेलार ने एनसीपी पर निशाना साधते हुए इस फैसले को अमान्य करार दिया है. शेलार ने कहा कि बीजेपी का मानना है कि एनसीपी विधायक दल के नेता के रूप में अजीत पवार की नियुक्ति वैध थी और आज उनकी जगह जयंत पाटिल की नियुक्ति अमान्य है.