Threat to Owaisi: 'असदुद्दीन ओवैसी को मिल रही धमकियां', मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात के बाद आ रहे इंटरनेशन कॉल
पार्टी का दावा है कि ये धमकियां ओवैसी द्वारा मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाक़ात के बाद शुरू हुई हैं. ओवैसी ने 1 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाक़ात की थी और उन्हें सांत्वना दी थी.
ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का कहना है कि उनके प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को धमकियां मिल रही हैं. पार्टी का दावा है कि ये धमकियां ओवैसी द्वारा मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाक़ात के बाद शुरू हुई हैं.
AIMIM के अनुसार, ओवैसी को न केवल अज्ञात पतों से धमकी भरे पत्र भेजे जा रहे हैं, बल्कि इंटरनेशन नंबरों से भी धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. साथ ही, सोशल मीडिया पर भी उन्हें धमकाया जा रहा है.
गौरतलब है कि ओवैसी ने 1 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाक़ात की थी और उन्हें सांत्वना दी थी.
उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मुलाक़ात की जानकारी भी साझा की थी और मुख्तार अंसारी की मौत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया था.
सोशल मीडिया X पर उन्होंने उन्होंने लिखा था.- "मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा (सांत्वना) दिया. इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं. इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा. तुम हो 'फिरौन' तो 'मूसा' भी जरूर आएगा. मुख्तार अंसारी की मौत न्यायिक हिरासत में हुई है इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. उत्तर प्रदेश में जो भी हमारा मुखालिफ (विरोधी) है हम उनसे मुकाबला करेंगे."
मुख्तार अंसारी की मृत्यु 28 मार्च को बांदा मेडिकल कॉलेज में हुई थी जहाँ उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया है.