Bihar Assembly Election 2025: बिहार में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि आम आदमी पार्टी बिहार विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी. उन्होंने पंजाब का उदाहरण देते हुए बिहार में भी चुनाव जीतकर सरकार बनाने का दावा किया है. हालांकि, लोकसभा चुनाव के लिए वे 'इंडिया' गठबंधन के साथ बने रहेंगे.

(Photo Credits ANI)

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा राजनीतिक दांव खेला है. उन्होंने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार में अगला विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी. और सिर्फ लड़ेगी ही नहीं, बल्कि उनका दावा है कि वो बिहार में सरकार भी बनाएंगे. यह बड़ी घोषणा उन्होंने गुजरात दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए की.

पंजाब का उदाहरण देकर जताया भरोसा

अपने इस बड़े दावे के पीछे का आत्मविश्वास दिखाते हुए केजरीवाल ने पंजाब का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, “हम बिहार में अकेले चुनाव लड़ेंगे, जीतेंगे और सरकार बनाएंगे. हमने पंजाब में यह करके दिखाया है, और वहां अगली बार भी हमारी ही सरकार बनेगी.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि आने वाले समय में गुजरात में भी आम आदमी पार्टी चुनाव जीतकर सरकार बनाएगी.

चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल

इस बातचीत के दौरान केजरीवाल ने बिहार में चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “बिहार में चुनाव आयोग जो कर रहा है, वह ठीक नहीं है.” केजरीवाल ने इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र में निष्पक्षता सबसे अहम होती है और चुनाव आयोग को अपनी भूमिका पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से निभानी चाहिए.

क्या हैं इस बयान के मायने?

केजरीवाल के इस बयान ने बिहार की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर दी है. इससे यह साफ़ हो गया है कि आम आदमी पार्टी 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत आक्रामक तैयारी में है.

एक और महत्वपूर्ण बात जो उन्होंने साफ़ की, वो राष्ट्रीय और राज्य की राजनीति में उनके अलग-अलग रुख को लेकर है. उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनावों के लिए उनकी पार्टी 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन जब बिहार विधानसभा चुनाव की बात आएगी, तो वे अकेले ही मैदान में उतरेंगे. साफ है कि आम आदमी पार्टी अब पंजाब के बाद बिहार में भी अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने की पूरी कोशिश में जुट गई है.

Share Now

\