Punjab: अरविंद केजरीवाल ने सीएम चन्नी को बताया 'नकली केजरीवाल', महिलाओं के लिए की यह बड़ी घोषणा
अरविंद केजरीवाल (Photo: ANI)

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर तीखा हमला किया. अरविंद केजरीवाल ने उन्हें "नकली केजरीवाल" कहा. मोगा में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, पंजाब में नकली केजरीवाल घूम रहा है. मैं यहां जो भी वादा करता हूं, वह वही दोहराता है. पूरे देश में, केवल एक आदमी, केजरीवाल, आपके बिजली बिल को शून्य पर ला सकता है. तो उस नकली केजरीवाल से सावधान रहें. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में पटियाला से मैदान में उतरेंगे अमरिंदर सिंह.

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम पर उनके चुनाव पूर्व वादों की नकल करने का आरोप लगाया. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, मैं पंजाब में जो कुछ भी वादा करता हूं, वह 2 दिनों के बाद वही करता है. वह कोई काम नहीं करता है, वह नकली है."

सीएम चन्नी पर अरविंद केजरीवाल का निशाना 

अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा, "अगर पंजाब में AAP सत्ता में आती है तो 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये मिलेंगे. उन्होंने कहा, इस योजना से हर महिला आर्थिक रूप से स्वतंत्र महसूस करेगी और उन्हें अपने परिवार के पुरुष सदस्यों से पैसे मांगने की शर्म से नहीं गुजरना पड़ेगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हर परिवार में हर महिला को यह मिलेगा ... पहले किसी सरकार ने ऐसा नहीं किया है. मैं बहुत सी महिलाओं को जानता हूं जो कॉलेज नहीं जा सकतीं, अब वे ऐसा कर सकेंगी ... 1,000 रुपये बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन इससे हजारों महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो जाएंगी."