केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आएंगे अन्य राज्यों के CM
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में किसी मुख्यमंत्री या अन्य राज्यों के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। केजरीवाल 16 फरवरी को यहां रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
Arvind Kejriwal Oath Taking Ceremony: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में किसी मुख्यमंत्री या अन्य राज्यों के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। केजरीवाल 16 फरवरी को यहां रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पार्टी नेता गोपाल राय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. आप की दिल्ली इकाई के संयोजक राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि केजरीवाल दिल्ली केन्द्रित समारोह में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘ कोई मुख्यमंत्री या अन्य राज्यों के किसी नेता को इस समारोह में आमंत्रित नहीं किया जाएगा, यह केवल दिल्ली तक सीमित रहेगा.’’ उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों के बीच शपथ लेंगे, जिन्होंने उनके नेतृत्व में एक बार फिर विश्वास दिखाया है.
Tags
संबंधित खबरें
सीएम आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया, भाजपा-कांग्रेस को घेरा
Delhi Elections: प्रत्याशी अवध ओझा पर लटकी चुनाव नहीं लड़ पाने की तलवार, 'आप' जाएगी आयोग के द्वार
Delhi Elections 2025: अगर रमेश बिधुड़ी बीजेपी के सीएम उम्मीदवार हैं तो मुझसे डिबेट करें... बोले अरविंद केजरीवाल
विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन पर अरविंद केजरीवाल, आतिशी समेत कई 'आप' नेताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
\