अरविंद केजरीवाल में दिखे कोरोना वायरस के लक्षण, AAP नेता संजय सिंह ने बताई ये बड़ी बात
अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सेहत को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने सोमवार को अहम जानकारी दी है. आप नेता ने बताया कि केजरीवाल को बुखार और गले में खराश है. यह कोरोना वायरस महामारी के लक्षण होने के कारण आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल मंगलवार को कोविड-19 टेस्ट करवाएंगे.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को रविवार से बुखार और गला खराब होने की शिकायत थी. जिसके बाद उन्होंने अपने आवास पर खुद को आइसोलेट किया हुआ है. वह कल कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए टेस्ट करवाएंगे. उन्हें डायबिटीज भी है. दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में होगा केवल दिल्लीवासियों का इलाज : केजरीवाल

उधर, दिल्ली बीजेपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी केजरीवाल से फोन पर बात कर उनकी सेहत की जानकारी ली है. ज्ञात हो कि केजरीवाल ने आखिरी बार रविवार को एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग की थी. तबियत ठीक नहीं होने के कारण कल शाम से उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया था. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने की केजरीवाल सरकार की आलोचना, कहा- दखल दे केंद्र सरकार

सोमवार सुबह तक राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से मृत लोगों की कुल संख्या बढ़कर 812 हो गई है. जबकि कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 28936 हो गई है. जबकि राज्य सरकार का दावा है कि 12 हजार से अधिक कोरोना संक्रमितों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है. दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण यहां कोरोना हॉटस्पॉट्स की संख्या भी बढ़कर 169 हो चुकी है.