CM Arvind Kejriwal May Resign: अरविंद केजरीवाल दो दिन बाद CM पद से देंगे इस्तीफा! जेल से बाहर आने पर किया बड़ा ऐलान
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं आज से दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दूंगा.'
Arvind Kejriwal to resign as Delhi CM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक बड़ा ऐलान किया. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के दो दिन बाद, केजरीवाल पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले और उनके सामने एक चौंकाने वाला निर्णय लिया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं आज से दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दूंगा.'
केजरीवाल ने कहा, 'मैं तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक जनता यह न कह दे कि केजरीवाल ईमानदार है.' इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि 'सत्येंद्र जैन और अमानतुल्लाह खान भी जल्द बाहर आएंगे. दिल्ली की जनता ने हमारे लिए प्रार्थना की, मैं उनका धन्यवाद करता हूं. मैंने जेल में रहते हुए रामायण, गीता जैसी किताबें पढ़ीं. मैं भगत सिंह की जेल डायरी भी अपने साथ लाया हूं.'
केजरीवाल ने बताया कि उन्हें जेल में सोचने का समय मिला और उन्होंने केवल एक बार एलजी साहब को पत्र लिखा. उन्होंने कहा, 'मैंने 15 अगस्त के मौके पर पत्र लिखकर कहा था कि आतिशी जी को झंडा फहराने की अनुमति दी जाए. लेकिन मेरा पत्र वापस कर दिया गया और मुझे चेतावनी दी गई कि अगर मैंने फिर से पत्र लिखा, तो मुझे अपने परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.'
केजरीवाल के इस फैसले ने राजनीति में हलचल मचा दी है, खासकर जब उनकी पार्टी ने देश की राजनीति में बदलाव लाने का दावा किया है. अब, दिल्ली और देश की राजनीति पर इस निर्णय का क्या असर होगा, यह देखने वाली बात होगी.