Lok Sabha Elections: पंजाब में गठबंधन को बाय-बाय, अरविंद केजरीवाल ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों और चंडीगढ़ की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

Arvind Kejriwal | PTI

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले INDIA गठबंधन को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों और चंडीगढ़ की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. शनिवार को पंजाब के खन्ना में भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि की आम आदमी पार्टी अगले 15 दिनों में पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट मिलाकर 14 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी. जयंत चौधरी ने BJP के साथ गठबंधन पर लगाई मुहर, कहा- मेरी भावनाएं जुड़ गई हैं...

अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान से विपक्ष की जमीन हिल गई है. पहले से ही बिखरे विपक्ष के इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस की हालत और खराब हो जाएगी.

पंजाब में भी गठबंधन से किनारा

अरविंद केजरीवाल की पार्टी पंजाब में विपक्ष के गठबंधन से किनारा कर चुके हैं. उन्होंने कहा, 'आज से 2 साल पहले आपने हमें बहुत बड़ा आशीर्वाद दिया था और पंजाब में 117 में से 92 सीट जिताई थी. आज आपसे हाथ जोड़कर एक और आशीर्वाद मांगने आया हूं. 2 महीने बाद लोकसभा के चुनाव हैं. लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में 13 सीट हैं और एक सीट चंडीगढ़ में है. आने वाले 15 दिनों में आम आदमी पार्टी इन 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी.'

Share Now

\