Arunachal Pradesh Assembly Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019 Result) के रूझानों में बीजेपी को मिले प्रचंड जनादेश ने दोबारा पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया है. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Arunachal Pradesh Assembly Election Results 2019) के रूझानों में भी मोदी की सुनामी का असर देखने को मिला. अरुणाचल प्रदेश की कुल 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में बीजेपी सत्ता के बेहद करीब है. विधानसभा में अब तक के 47 सीटों के रुझानों में बीजेपी 23 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि 7 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस की झोली में सिर्फ 3 सीटें आई हैं.
#ArunachalPradeshAssemblyElectionResults: BJP wins on 23 seats, leading on 7; Congress wins on 3 seats, out of total 47 assembly constituency seats pic.twitter.com/OZKLsPhvVs
— ANI (@ANI) May 23, 2019
दरअसल, अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 57 सीटों के लिए एक ही चरण में 11 अप्रैल को वोट डाले गए थे. विधानसभा की कुल 60 सीटों में से बहुमत के लिए 31 सीटें आवश्यक हैं. बात करें साल 2014 के विधानसभा चुनाव की तो उस दौरान बीजेपी के खाते में सिर्फ 11 सीटें ही आई थीं, जबकि कांग्रेस ने 42 सीटों पर कब्जा जमा लिया था. इसके अलावा 2 निर्दलीय उम्मीदवारों और पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. यह भी पढ़ें: अरुणाचल में उग्रवादियों के खिलाफ विशाल सैन्य अभियान: रिजीजू
बता दें कि साल 1962 से पहले अरुणाचल प्रदेश को नार्थ-ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी (नेफा) के नाम से जाना जाता था और यह असम का एक हिस्सा हुआ करता था. साल 1972 में अरुणाचल प्रदेश को केंद्र शासित राज्य बनाया गया और आखिरकार 20 फरवरी 1987 को इसे भारत के 24वें राज्य का दर्जा मिला. अरुणाचल विधानसभा की 33 सीटें अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र में आती हैं. इस राज्य की राजधानी ईटानगर भी इसी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है.