श्रीनगर: भारतीय सेना (Indian Army) ने जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम में आंतकवादियों द्वारा सेना के एक जवान का अपहरण किए जाने की खबरों का खंडन करते हुए शनिवार को कहा कि वह पूरी तरह सुरक्षित है रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "चादूरा स्थित काजीपोरा से सेना के एक जवान के अपहरण की मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं. वह सुरक्षित है.
कृपया अटकलों से बचा जा." शुक्रवार को मीडिया में जारी कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि जम्मू एवं कश्मीर लाइट इंफैंटरी (Jammu and Kashmir Light Infantry) डिविजन के एक जवान मुहम्मद यासीन का अपहरण कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: बडगाम में सेना के जवान का अपहरण, संदिग्ध आतंकियों पर अगवा करने का शक
आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले और भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) द्वारा आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद से ही आतंकी बौखलाए हुए हैं. बता दें कि कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑल आउट ऑपरेशन चलाया गया है और इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना घाटी में आतंकियों का सफाया करने में जुटी हुई है.