अनशन पर बैठे अन्ना हजारे का बढ़ा रक्तचाप, खून में शुगर की मात्रा बढ़ी

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) के अनशन का आज तीसरा दिन है. उनके चिकित्सक का कहना है कि अन्ना का रक्तचाप और रक्त में शुगर की मात्रा काफी बढ़ गई है...

अन्ना हजारे (Photo Credit- ANI)

अहमदनगर:  सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) के अनशन का आज तीसरा दिन है. उनके चिकित्सक का कहना है कि अन्ना का रक्तचाप और रक्त में शुगर की मात्रा काफी बढ़ गई है. हजारे केन्द्र और महाराष्ट्र (Maharashtra) में भ्रष्टाचार निरोधक निगरानीकर्ताओं की नियुक्ति तथा किसानों के मुद्दों के निपटारे की मांग पर राज्य के अहमदनगर (Ahmadnagar) जिले के रालेगण सिद्धि में तीन दिन से भूख हड़ताल पर हैं.

डॉ धनंजय पोटे ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैंने शुक्रवार सुबह अन्ना की जांच की थी. उनका रक्तचाप और रक्त में शुगर की मात्रा काफी बढ़ी हुई है.’’

यह भी पढ़ें: अन्ना हजारे आज से रालेगण सिद्धि में करेंगे अनशन, कहा- यह किसी पार्टी के खिलाफ नहीं

अन्ना के समर्थन में उतरे स्थानीय नागरिकों ने केन्द्र और राज्य सरकारों पर उनकी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

 

Share Now

\