CM Himanta Biswa Sarma: विधानसभा में गुस्से से लाल हुए हिमंता विपक्ष पर बरसे कहा ' जब तक मैं जिंदा हूं, असम में छोटी बच्चियों का विवाह नहीं होने दूंगा
CM Himanta Biswa Sarma (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली. असम विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का गुस्सा देखने को मिला. विधानसभा में मुस्लिम मैरिज एंड डाइवोर्स एक्ट 1935 के खत्म किए जाने पर सवाल उठा रही कांग्रेस के नेताओं को उन्होंने जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान हिमंता बिस्वा सरमा गुस्से से लाल नजर आ रहे थे. उन्होंने सदन में कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं, असम में छोटी बच्चियों का विवाह नहीं होने दूंगा.

इस बयान के वीडियो को सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम विधानसभा में कांग्रेस पर गरजते हुए कहते हैं, ध्यान से सुन लो, जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक असम में बाल विवाह नहीं होने दूंगा. यह आप सुन लीजिए. मैं आपको राजनीतिक चैलेंज करना चाहता हूं कि 2026 से पहले से यह दुकान बंद कर दूंगा.

सोशल मीडिया पर सीएम हिमंता का असम विधानसभा में आक्रामक तेवर वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ''कांग्रेस के लोग सुन लें, जब तक मैं, हिमंता बिस्वा सरमा ज़िंदा हूं, तब तक असम में छोटी बच्चियों का विवाह नहीं होने दूंगा. आप लोगों ने मुस्लिम समुदाय की बेटियों को बर्बाद करने की जो दुकान खोली है, उन्हें पूरी तरह से बंद किए बिना हम चैन से नहीं बैठेंगे.''

बता दें कि हाल ही में असम की हिमंता सरकार ने मैरिज एक्ट पर बड़ा फैसला लिया था. इसमें राज्य में मुस्लिम मैरिज एंड डाइवोर्स एक्ट 1935 को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया था. इसके बाद अब असम में सभी शादियां स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत ही होंगी. इसके बाद से ही कांग्रेस के साथ कई अन्य मुस्लिम नेताओं के द्वारा हिमंता सरकार के इस फैसले के खिलाफ हल्ला बोला जा रहा है. इसी का जवाब आज विधानसभा में सीएम ने तल्ख लहजे में दिया.