आंध्र प्रदेश में 61 सैलानियों से भरी नाव गोदावरी नदी में पलटी, 11 की मौत, सीएम जगनमोहन रेड्डी ने किया 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार दोपहर गोदावरी नदी में एक पर्यटन नौका पलटने से कई लोगों के डूबने की आशंका है. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 23 यात्रियों को बचा लिया गया है. 11 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. गोदावरी नदी पिछले कुछ दिनों से पूरे उफान पर है.

आंध्र प्रदेश: 61 सैलानियों से भरी नाव गोदावरी नदी में पलटी (Photo Credits-ANI Twitter)

अमरावती. आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार दोपहर गोदावरी नदी में एक पर्यटन नौका पलटने से कई लोगों के डूबने की आशंका है. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 23 यात्रियों को बचा लिया गया है. 11 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. गोदावरी नदी पिछले कुछ दिनों से पूरे उफान पर है. बाकि लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है. राज्य सरकार ने हादसे के पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. सीएम जगनमोहन रेड्डी (Chief Minister Jagan Mohan Reddy) ने सरकार में मंत्री अवंती श्रीनिवास के साथ ही जिले में मौजूद मंत्रियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य की निगरानी करने का निर्देश दिया है.

पूर्वी गोदावरी जिला पुलिस अधीक्षक अदनान अस्मी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हम विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.’’सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित नौका पर करीब 61 लोग सवार थे, जिनमें चालक दल के करीब 11 सदस्य भी शामिल हैं. सूत्रों ने बतया कि नौका कच्चुलुरु के पास पलट गई.

61 सैलानियों से भरी नाव गोदावरी नदी में पलटी, 11 की मौत-

मुख्य सचिव ने बताया कि दुर्घटना के पीड़ितों का पता लगाने के लिए एक हेलीकॉप्टर की सेवा ली जा रही है.

(भाषा इनपुट के साथ)

Share Now

\