लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों ने फेरा आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के अरमानों पर पानी, देना पड़ा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में तेलगू देशम पार्टी यानी टीडीपी की करारी हार के बाद गुरुवार को चंद्रबाबू नायडू को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. उनकी पार्टी को जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी ने करारी शिकस्त देते हुए स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ विपक्ष को एक सूत्र में पिरोने की कोशिश में जुटे टीडीपी के मुखिया और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री (Andhra Pradesh Chief Minister) चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. लोकसभा चुनाव 2019 और आंध्र प्रदेश विधानसभा 2019 के नतीजो ने उनके अरमानों पर इस कदर पानी फेर दिया कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ गया. दरअसल, आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव (Andhra Pradesh Vihan Sabha Election) में तेलगू देशम पार्टी यानी टीडीपी की करारी हार के बाद गुरुवार को चंद्रबाबू नायडू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी पार्टी को जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी ने करारी शिकस्त देते हुए स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है.
इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी, वाईएस जगनमोहन रेड्डी और ओडिशा के सीएम को उनकी जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने पार्टी के लिए काम करने वाले उन सभी कार्यकर्ताओं और लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने टीडीपी का साथ दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अंतिम परिणामों के बाद हार की समीक्षा की जाएगी.
दरअसल, लोकसभा चुनाव शुरु होने से पहले और एग्जिट पोल आने के बाद भी चंद्रबाबू नायडू ने आशावादी सोच बनाए रखी और एक्गिज पोल के बाद भी विपक्ष के नेताओं से मिलकर मोदी विरोधी मोर्चा तैयार करने में जुटे रहे, लेकिन आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपनी ही सरकार को नहीं बचा पाए.
खबरों की मानें तो नायडू को उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा और ऐसे में वो विपक्षी दलों से मुलाकात कर उन्हें एकजुट करके एनडीए के खिलाफ विकल्प तैयार कर पाएंगे. शायद चंद्रबाबू नायडू को इस बात का जरा सा भी इल्म नहीं था की मोदी की सुनामी में उनकी सारी कोशिशों और अरमानों पर पानी फिर जाएगा.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)