आंध्र प्रदेश: सीएम चंद्रबाबू नायडू का महिलाओं को बड़ा तोहफा, 10 हजार रुपए और स्मार्टफोन देगी राज्य सरकार
चुनावी मौसम में सभी राजनैतिक पार्टियां जनता को लुभाने की कोशिशों में लगी है. इसी कड़ी में आगामी विधानसभा और लोकसभा को देखते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को 10 हजार रुपए और एक स्मार्टफोन देने का ऐलान किया है.
चुनावी मौसम में सभी राजनैतिक पार्टियां जनता को लुभाने की कोशिशों में लगी है. इसी कड़ी में आगामी विधानसभा और लोकसभा को देखते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को 10 हजार रुपए और एक स्मार्टफोन देने का ऐलान किया है. इस स्कीम के तहत महिलाओं को यह धनराशि तीन किश्तों में चेक के जरिए दी जाएगी. पहली किश्त के सभी चेक फरवरी के पहले हफ्ते में दे दिए जाएंगे. सीएम नायडू ने यह घोषणा शुक्रवार को अमरावती में एक बैठक के दौरान की.
इस नई स्कीम के अनुसार महिलाओं को तीन किश्तों में 2500 रुपए दिए जाएंगे. जिसे वे फरवरी में निकाल सकती हैं. तीन हजार रुपए फरवरी के आखिरी में निकाल दिए जाएंगे. इसके साथ ही चार हजार रुपए की आखिरी किश्त अप्रैल में निकाली जा सकेगी. साथ ही जितना जल्दी हो सकेगा महिलाओं को स्मार्टफोन भी दिया जाएगा. सरकार का अनुमान है कि स्वयं सहायता समूहों में 93 लाख महिलाएं हैं. इस नयी घोषणा का कुल बजट 9400 करोड़ रुपए आंका गया है. यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट में सवर्ण आरक्षण बिल पर होगी समीक्षा, केंद्र सरकार को नोटिस जारी, 4 हफ्ते में देना होगा जवाब
अपने इस फैसले पर सीएम नायडू का कहना है 'मैं महिलाओं के स्वाभिमान की रक्षा करना चाहता हूं. एक भाई के नाते से मैं उनकी मदद कर रहा हूं. हमारे पास ज्यादा धन नहीं है. मैं बहनों की मदद करने के लिए धन उधार लेने को तैयार हूं.' महिलाओं ने सीएम के इस फैसले का स्वागत किया है. वहीं दूसरी इस ऐलान पर विपक्षी जमकर हमला बोल रहे हैं. राज्य में मुख्य विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस ने घोषणा को वोट के बदले नोट बताया है. वाईएसआर कांग्रेस का कहना है कि नायडू वोट के बदले पैसे दे रहें है, जिससे उन्हें आगामी चुनावों में लाभ मिल सके.