अनंत हेगड़े के महात्मा गांधी वाले बयान पर सियासत तेज: मनोज तिवारी ने बताया व्यक्तिगत विचार, कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

बीजेपी सांसद के बयान पर देश कि राजनीती गरमा गयी है. कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा, "जिस तरह से गोड़से भक्तों की संख्या भाजपा में बढ़ती जा रही है, बीजेपी को अपना नाम बदलकर नाथू राम गोड़से पार्टी रख लेना चाहिए."

अनंत कुमार हेगड़े (Photo credits: IANS)

Anant Kumar Hegde on Mahatma Gandhi: कर्नाटक से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वतंत्रता के लिए की गई लड़ाई को ड्रामा बताने वाले बयान पर सियासी घमासान छिड गया है. एक ओर कांग्रेस इस बयान को लेकर हमलावर हो गयी है तो वहीं, बीजेपी बैकफूट पर नजर आ रही है. बता दें कि हेगड़े ने महात्मा गांधी पर विवादित बयान देते हुए कहा कि जिस स्वतंत्रता संग्राम का राष्ट्रपिता ने नेतृत्व किया, वह वास्तविक आंदोलन नहीं ड्रामा था.

बीजेपी सांसद के बयान पर देश कि राजनीती गरमा गयी है. कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा, "जिस तरह से गोड़से भक्तों की संख्या भाजपा में बढ़ती जा रही है, बीजेपी को अपना नाम बदलकर नाथू राम गोड़से पार्टी रख लेना चाहिए."

वहीं, बीजेपी अब डिफेंसिव होती नजर आ रही है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि, ये हेगड़े के व्यक्तिगत विचार है, पार्टी इसका संज्ञान लेगी.

यह पहला मौका नहीं है जब हेगड़े ने इस तरह का विवादित बयान दिया है. पिछले साल दिसम्बर में उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने 80 घंटों के कार्यकाल में केंद्र के 40,000 करोड़ रुपये वापस केंद्र को भेज दिए. उन्होंने कहा कि यह काम शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा की संभावित सरकार को, विकास कार्यो के लिए भेजी गई इस राशि का दुरुपयोग करने से रोकने के लिए किया.

Share Now

\