Congress MLA Demand: लाडली बहन योजना का लाभ ट्रांसजेंडर को भी मिले, अमरावती की कांग्रेस विधायक यशोमती ठाकुर की मांग-Video

महाराष्ट्र विधानसभा में अमरावती जिले की तिवसा की कांग्रेस की विधायक यशोमती ठाकुर ने तृतीयपंथीयों को लाडली बहन योजना का लाभ देने की मांग सरकार से की है.

Credit - ( Twitter -X )

Congress MLA Demand : महाराष्ट्र विधानसभा में अमरावती जिले की तिवसा की कांग्रेस की विधायक यशोमती ठाकुर ने तृतीयपंथीयों को लाडली बहन योजना का लाभ देने की मांग सरकार से की है. ठाकुर ने कहा की महिलाओं के लिए नीति बनाई गई है. लेकिन ट्रांसजेंडर लोगों की नीति अब तक हम तक नहीं पहुंची है. उन्होंने कहा की ,' लाडली बहन योजना आपने शुरू की है, ये अच्छी योजना है, लेकिन तृतीयपंथीयों का क्या ?

उनकी तरफ कौन ध्यान देगा. उनकी तरफ ध्यान देना जरुरी है. जो तृतीयपंथी एसटी बस से सफ़र करते है, तृतीयपंथीयों की आर्थिक हालत काफी खराब होती है. जिसके कारण उन्हें भी एसटी बस में सहूलियत दी जाएं. बता दें की लाडली बहन योजना के तहत महाराष्ट्र की महिलाओं को 1500 रूपये महिना सरकार की ओर से दिया जाएगा. ये भी पढ़े :PM CARES for Children Scheme: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की मदद से जुड़े 50% आवेदन रद्द, सरकार ने नहीं बताया कारण?

देखें वीडियो :

कुछ दिन पहले ही सरकार ने इसकी घोषणा की थी. इसके साथ ही इस घोषणा के फॉर्म भी राज्य में महिलाओं की ओर से भरे जा रहे है. इस दौरान घरकुल योजना का मुद्दा भी यशोमती ठाकुर ने विधानसभा में उठाया.

 

Share Now

\