कोलकाता:- गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता ( Kolkata) पहुंचे. जहां एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सीएम ममता बनर्जी की सरकार पर जोरदार हमला किया. अमित शाह ने कहा कि जब हम बंगाल में चुनाव के मैदान में थे तो ममता दीदी कहती थीं जमानत बचा लेना. लेकिन ममता जी ये आंकड़े देख लीजिए, अब आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बंगाल में बनने वाली है. उन्होंने आगे कहा, बंगाल में जब हम प्रचार करने आए थे हमें यात्रा नहीं निकालने दी,कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी, 40 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की जान चली गई. मगर ममता दी ये सब करके आप हमें रोक पाई. जितना ज़ुर्म करना है कर दो बंगाल की जनता अब आपको जान चुकी है.
गृह मंत्री अमित शह ने कहा कि बीजेपी एक अभियान लेकर निकल रही है. जो है #AarNoiAnnay (अब और अन्याय नहीं). ये बंगाल के अंदर तानाशाही ताकतों को परास्त करने की लड़ाई है. लोगों को दबाने की विचारधारा,अत्याचार की,भ्रष्टाचार करने की, विचारधारा अपने राजकुमार को वारिस बनाने की ये विचारधारा अब बंगाल में नहीं चलेगी. बता दें कि कोलकाता पहुंचने के बाद अमित शाह जहां कई पार्टियों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) (CAA) का विरोध करते हुए अमित शाह को काले झंडे (Black Flag) दिखाए.
अमित शाह ने कहा:-
जब हम बंगाल में चुनाव के मैदान में थे तो ममता दीदी कहती थीं जमानत बचा लेना।
ममता जी ये आंकड़े देख लीजिए, अब आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बंगाल में बनने वाली है: गृहमंत्री श्री @AmitShah #AarNoiAnnay pic.twitter.com/q7L9knkn5T
— BJP (@BJP4India) March 1, 2020
गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच लोकसभा चुनाव से ही तनातनी चल रही है. एक तरफ जहां बीजेपी बंगाल में ममता बनर्जी टिकने देना नहीं चाहती हैं. वहीं बीजेपी अपने जड़े जमाने में कामयाब हुई है. जिसका सबसे बड़ा उदहारण है कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव से पहले टीएमसी के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इसी दौरान चुनाव के जो परिणाम आए उसमें पश्चिम बंगाल में (Mamata Banerjee) की 42 लोकसभा सीटों में टीएमसी को 22 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी के खाते में 18 सीटें गई हैं. इस बढ़त के बाद से बीजेपी पूरे पश्चिम बंगाल में कमल खिलाने में जुट गई है.