राजस्थान: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को राजस्थान में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जमकर तारीफ की. मौका था मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा को शुरू करने का. शाह ने कहा, मैं वसुंधरा जी के नेतृत्व में राजस्थान गौरव यात्रा शुरू करने आया हूं. यह यात्रा विजय यात्रा में तब्दील होगी. वहीं वसुंधरा राजे ने कहा कि दो सांसदों वाली पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. मैं इसका श्रेय आपको (अमित शाह) तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देती हूं.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार से चार साल का हिसाब मांगने वालों को चार पीढ़ियों का हिसाब देना चाहिए. शाह ने कांग्रेस की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा, ‘बीते चार साल में मोदी सरकार ने समाज के हर वर्ग तक सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है. योजनाएं बनाई हैं, मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों के लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिला है. किसानों के हित में फैसले लिए गए हैं.’
शाह इंदौर से विमान से झाबुआ जाएंगे, जहां वह जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शाह उसके बाद जावरा में किसान सम्मेलन, उज्जैन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद इंदौर से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. इस बीच, अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विरोध में सड़कों पर उतर कर कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में करणी सेना और सवर्ण समाज के लोग शामिल थे. ये लोग सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को संसद में बदले जाने का विरोध कर रहे थे. प्रदेश के अन्य हिस्सों में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन का दौर जारी है.