नेहरू के कारण फंसा हुआ है कश्मीर, सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो आज नहीं होती ये समस्या: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो आज देश में कश्मीर समस्या नहीं होती.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credit: Twitter @BJP4India)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन के दौरान कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. दरअसल, कांग्रेस ने गुरुवार को दावा किया कि जब पुलवामा हमले के बाद देश सदमे में था तो प्रधानमंत्री शाम तक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. कांग्रेस के इस आरोप का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि जिस दिन घटना हुई उसी दिन प्रधानमंत्री जी कोई कार्यक्रम में थे. इसका मुद्दा बनाया है. कांग्रेस को कहना चाहता हूं कि आप जितना आरोप लगाना है लगा दो. देश के प्रधानमंत्री 24 घंटे में से 18 घंटे काम करने वाले व्यक्ति हैं. उनकी देश की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता पर आपके आरोपों का देश की जनता पर कोई असर नहीं होने वाला है.

अमित शाह ने कहा कि हमें देशभक्ति मत सिखाओ कांग्रेसियों, हमारी रग-रग में देशभक्ति है. उन्होंने पुलवामा के बहाने कश्मीर समस्या का भी जिक्र किया. अमित शाह ने कहा कि जिस कश्मीर के कारण ये सब आतंकवादी घटना पाकिस्तान करवा रहा है. वो कश्मीर समस्या का कोई जनक है तो पंडित जवाहरलाल नेहरू के कारण कश्मीर फंसा हुआ है. अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो आज देश में कश्मीर समस्या नहीं होती. यह भी पढ़ें- कांग्रेस का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- जवानों पर आतंकी हमला हुआ, तब PM कर रहे थे शूटिंग

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का पक्ष ले रहे हैं. क्या आपको अपने पीएम की बात पर भरोसा नहीं है.  इतनी निचले स्तर की राजनीति मत करिए.

Share Now

\