J&K: कश्मीर से भी कोई बन सकता है प्रधानमंत्री या CM, हमने यहां से धारा 370 उखाड़ फेंका: अमित शाह
गृह मंत्री ने कहा, 'जनवरी से लेकर अब तक 1 करोड़ 62 लाख पर्यटक जम्मू कश्मीर आए हैं. 4766 आतंकी घटनाएं अनुच्छेद 370 हटने से पहले का आंकड़ा है. 2019 के बाद से 2022 तक 721 आतंकी घटनाएं हुई हैं.
जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. राजौरी में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने त्रिकूटा पर्वत पर स्थित मशहूर माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. शाह के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी थे. अधिकारियों का कहना है कि गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर मंदिर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए. J-K: जम्मू कश्मीर के DG जेल की हत्या, आतंकी संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी, कहा- 'अमित शाह के दौरे पर एक छोटा सा Gift'
अमित शाह ने कहा, 'आज नवरात्रि का अंतिम दिन है, माता वैष्णो देवी जी के दर्शन करके खुशहाल कश्मीर का आशीर्वाद मांग कर यहां आया हूं.' उन्होंने कहा, 'आज यह रैली ऐतिहासिक है. मोदी-मोदी के नारे उन लोगों को जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 जाएगा तो खून की नदियां बहेंगी. जम्मू-कश्मीर के लिए काम करने का उत्साब बढ़ा है.'
उन्होंने कहा, ‘आजादी से लेकर 2019 तक पूरे जम्मू-कश्मीर में 15 हजार करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश आया था. 2019 से अब तक इन तीन वर्ष में 56 हजार करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश पूरे जम्मू-कश्मीर में आया है. केंद्र जम्मू-कश्मीर का पूर्ण विकास चाहता है. घाटी से भी कोई भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन सकता है.’
अमित शाह ने कहा, ‘आज मोदी जी पूरे जम्मू-कश्मीर के 27 लाख परिवारों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य का पूरा खर्च उठा रहे हैं, 70 वर्ष में इन तीन परिवारों ने दिया क्या? पहले आए दिन जम्मू-कश्मीर से पथराव के समाचार आते थे. आज पथराव के समाचार नहीं आते हैं. मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को सशक्त करने का काम किया है.’
उन्होंने कहा, 'मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को एक महत्वपूर्ण फैसला दिया, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को उखाड़ कर फेक दिया. अगर अनुच्छेद 370 और 35A नहीं हटता तो जम्मू-कश्मीर में ट्राइबल रिजर्वेशन नहीं मिलता. अनुच्छेद 370 और 35A हटने से यहां पिछड़ों को, दलितों को, आदिवासियों को और पहाड़ियों को अपना अधिकार मिलने वाला है. पहाड़ी, गुर्जर, बकरवाल को आरक्षण मिला.'
गृह मंत्री ने कहा, 'जनवरी से लेकर अब तक 1 करोड़ 62 लाख पर्यटक जम्मू कश्मीर आए हैं. 4766 आतंकी घटनाएं अनुच्छेद 370 हटने से पहले का आंकड़ा है. 2019 के बाद से 2022 तक 721 आतंकी घटनाएं हुई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के हाथ से पत्थर लेकर लैपटॉप थमाने का काम किया है.'
अमित शाह ने कहा, 'देश में सरकार बदली, 2014 से नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनें, तब मोदी जी ने सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में पंचायत के चुनाव कराए. पहले जो सिर्फ तीन परिवार के पास था, आज 30 हजार के पास जम्मू-कश्मीर का शासन आया है.
उन्होंने कहा, '70 वर्ष तक जम्मू-कश्मीर पर तीन परिवारों ने राज किया, लोकतंत्र सिर्फ अपने परिवारों में बना दिया था. आप सभी को कभी भी ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत, जिला पंचायत का अधिकार मिला था क्या? तीन परिवारों ने लोकतंत्र का, जम्हूरियत का मतलब सिर्फ पीढ़ियों तक शाासन करना निकाल दिया था.'