पीएम मोदी की ओर से गठित सभी 8 कैबिनेट कमेटियों में अमित शाह शामिल, राजनाथ सिंह को सिर्फ 2 में मिली जगह
माना जा रहा है कि मोदी सरकार के इस फैसले से साफ हो गया है कि पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर अमित शाह हैं न कि राजनाथ सिंह.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कैबिनेट कमेटियों (Cabinet Committees) को दोबारा गठित करते हुए सभी आठ समितियों में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को स्थान दिया है जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) सिर्फ दो कमेटियों में सदस्य हैं. कैबिनेट नियुक्ति समिति जो मुख्य सतर्कता आयुक्त (CVC) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) निदेशक जैसे प्रमुख पदों पर नियुक्तियां करती है, उसमें केवल पीएम मोदी और अमित शाह हैं. आठ समितियों में दो नई समितियां हैं जो निवेश और रोजगार पर नजर रखेंगी. कैबिनेट समितियों की नई लिस्ट के मुताबिक, छह समितियों के अध्यक्ष प्रधानमंत्री और सभी समितियों के सदस्य बनाए गए गृह मंत्री अमित शाह शेष दो समितियों के अध्यक्ष होंगे. शाह दो समितियों- कैबिनेट आवास समिति (CCA) और संदसीय मामलों की कैबिनेट समिति के अध्यक्ष हैं.
राजनाथ सिंह आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) और सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) में शामिल हैं. गौर करने वाली बात है कि वे राजनीतिक मुद्दों पर फैसला लेने वाली राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति में नहीं हैं. जबकि साल 2014 में राजनीतिक और आवास से जुड़ी कमेटी में राजनाथ सिंह को रखा गया था. माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से साफ हो गया है कि पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर अमित शाह हैं न कि राजनाथ सिंह.
प्रधानमंत्री नियुक्ति समिति, सीसीईए, राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति, सीसीएस, निवेश और वृद्धि मामलों की कैबिनेट समिति और रोजगार तथा कौशल विकास मामलों की कैबिनेट समिति के अध्यक्ष हैं. केंद्रीय वित्त और कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण सात समितियों की सदस्य हैं. वे सीसीए, सीसीईए, संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति, राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति, सीसीएस, निवेश और वृद्धि मामलों की कैबिनेट समिति और रोजगार तथा कौशल विकास कैबिनेट समिति की सदस्य हैं. यह भी पढ़ें- एक्शन मोड में मोदी सरकार, गिरती अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी से निपटने की तैयारी, 8 कैबिनेट कमेटियों का किया दोबारा गठन
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तीन समितियों के सदस्य हैं. गडकरी दो समितियों - निवेश और वृद्धि पर कैबिनेट समिति और सीसीईए के सदस्य हैं. वे रोजगार तथा कौशल विकास मामलों की कैबिनेट समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य हैं.
आईएएनएस इनपुट