गोड्डा: एक ओर जहां विपक्ष भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एयर स्ट्राइक (Air Strike) में मारे गए जैश के आतंकियों (Terrorists) की संख्या को लेकर लगातार सबूत की मांग कर रहा है तो वहीं झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (BJP President Amit Shah) ने कहा कि पाकिस्तान पहले भारतीय जवानों के सिरकटे शव लौटाता था, लेकिन अब उसे भारतीय वायुसेना के पकड़़े गए पायलट को 48 घंटे के भीतर ही रिहा करना पड़ा.
शाह ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद अब परिवर्तन देखिए कैसे 48 घंटे के भीतर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिहा कर दिया गया और वह हमारे बीच हैं.
अमित शाह ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के भीतर घुसी और आतंकवादी अड्डों को ध्वस्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को साबित किया. यह भी पढ़ें: एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर विपक्ष ने अमित शाह को घेरा, पूछा- उन तक कैसे पहुंची ऐसी गोपनीय सूचना
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि संप्रग दो सरकार ने झारखंड को 55,253 करोड़ रुपए दिए, जबकि केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार ने राज्य में अन्य विकास परियोजनाएं संचालित करने के अलावा 3.13 लाख करोड़ रुपए मुहैया कराए हैं.