अमेरिका: पर्ल हार्बर शिपयार्ड में गोलीबारी, हमले के वक्त IAF प्रमुख आरकेएस भदौरिया भी थे मौजूद, तीन लोगों की मौत

भारतीय वायुसेना ने अमेरिका के पर्ल हार्बर शिपयार्ड में गोलीबारी की घटना के मद्देनजर बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मौजूद वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया सुरक्षित हैं. प्राप्त खबरों के मुताबिक हवाई के पर्ल हार्बर नेवल शिपयार्ड में बुधवार को एक अमेरिकी नाविक ने गोलीबारी कर दी.

वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (Photo Credits- Facebook)

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अमेरिका के पर्ल हार्बर शिपयार्ड में गोलीबारी की घटना के मद्देनजर बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मौजूद वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया (Rakesh Kumar Singh Bhadauria) सुरक्षित हैं. वायुसेना प्रमुख भदौरिया हिंद प्रशांत क्षेत्र में बदलते सुरक्षा परिदृश्य पर बातचीत के लिए विभिन्न वायुसेना बलों के प्रमुखों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस समय हवाई स्थित अमेरिकी अड्डे पर हैं.

भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वायुसेना प्रमुख और उनका दल सुरक्षित है.’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वायुसेना प्रमुख पर्ल हार्बर में अमेरिकी वायुसेना अड्डे पर ठहरे हुए हैं और गोलीबारी नौसैन्य अड्डे पर हुई.

यह भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, कर्नाटक के श्रीरंगपट्टनम में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

अधिकारी ने बताया कि ये दोनों जगह एक दूसरे के निकट नहीं हैं. प्राप्त खबरों के मुताबिक हवाई के पर्ल हार्बर नेवल शिपयार्ड में बुधवार को एक अमेरिकी नाविक ने गोलीबारी कर दी, जिसके कारण तीन लोग घायल हो गए. बाद में हमलावर ने आत्महत्या कर ली.

Share Now

\