अमर सिंह ने आजम खान को दी लंगोट नापने की चुनौती, जयाप्रदा के समर्थन में निकाला रोड शो

आजमा खां द्वारा जयाप्रदा के खिलाफ की गई टिप्पणी पर अमर सिंह ने नाराजगी जाहिर की. अमर सिंह ने कहा कि 'मर्दों के अंतःवस्त्र के बारे में बातें क्यों नहीं की जाती हैं? यदि उन्हें (आजम खां) मुझसे समस्या है तो आएं और मुझसे मेरे अंडरवियर का रंग पूछें.

जयाप्रदा ने अमर सिंह को बताया अपना ‘गॉडफादर’, आजम पर लगाया गंभीर आरोप (Photo Credits: File Photo/PTI)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दूसरे चरण के बाद अब तीसरे चरण में 16 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान होना है. इन 117 सीटों में से 10 सीटें उत्तर प्रदेश की भी हैं, जहां 23 अप्रैल को चुनाव होने हैं. जब से सपा नेता आजम खान (Azam Khan) ने बीजेपी की प्रत्याशी जयाप्रदा (Jaya Prada) के लिए विवादित टिप्पणी की है। तब से रामपुर की राजनीति गरमा चुकी है. कई नेता आजम खान को उनकी टिप्पणी के लिए आड़े हाथों ले चुके हैं. जयाप्रदा (Jaya Prada) को लेकर दिए गए आजम खान (Azam Khan) के बयान पर अमर सिंह ने कहा कि मायावती (Mayawati), ममता बनर्जी, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) जैसी महिलाएं क्यों चुप हैं. उन्हें इस पर बोलना चाहिए.

आजम खान (Azam Khan) द्वारा जयाप्रदा (Jaya Prada) के खिलाफ की गई टिप्पणी पर अमर सिंह ने नाराजगी जाहिर की. अमर सिंह (Amar Singh) ने कहा कि 'मर्दों के अंतःवस्त्र के बारे में बातें क्यों नहीं की जाती हैं? यदि उन्हें (आजम खान) मुझसे समस्या है तो आएं और मुझसे मेरे अंडरवियर का रंग पूछें. उन्होंने कहा, 'मैं रामपुर (Rampur) में आजम को चुनौती देता हूं कि वह आएं और मुझसे मेरे अंडरवियर के बारे में पूछें न कि औरतों के. हमारा लंगोट नापें आजम खान.' यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: आजम खान को जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देना पड़ा महंगा, चुनाव आयोग ने 72 घंटे के लिए लगाया बैन

अमर सिंह (Amar Singh) यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि दयाशंकर पांडे ने मायावती (Mayawati) के खिलाफ टिप्पणी की थी. सबने इसका विरोध किया.उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जो लोग विकास की बात नहीं करना चाहते हैं वही लोग अंतःवस्त्र की बात करना चाहते हैं. उन्होंने सवाल किया कि राजनीतिक बहस किधर जा रही है?

अमर सिंह (Amar Singh) ने यह भी दावा किया कि बीजेपी (BJP) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में 300 से कम सीटें नहीं जीतेगी.

जानिए क्या कहा था आजम खान ने-

बता दें कि जयाप्रदा (Jaya Prada) का नाम लिए बगैर आजम (Azam Khan) ने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा, 'क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर (Rampur) में लेकर आए, उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए. क्या आप उसे वोट देंगे?' आजम (Azam Khan) ने आगे कहा कि आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवेअर खाकी रंग का है.'

Share Now

\