वाजपेयी की प्रार्थना सभा में बोले पीएम मोदी, अटल जी ने कश्मीर पर अलग नजरिया रखा
पीएम मोदी (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए इस समय दिल्ली में सर्वदलीय प्रार्थना सभा हो रही है. बताना चाहतें है कि इस प्रार्थना सभा की खास बात ये है कि इसमें लगभग सभी दलों के नेता शामिल हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेता, केंद्रीय मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस कई दिग्गज नेता भी इस प्रार्थना सभा का हिस्सा बने हैं. वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त को निधन हो गया था.

प्रार्थना सभा में अटलजी के सबसे करीबी दोस्त बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि जीवन में अनेक सभाएं संबोधित की है, लेकिन आज जैसी सभा कभी संबोधित करूंगा, ये कल्पना कभी मेरे मन में नहीं थी.

प्रार्थन सभा में पीएम मोदी ने कहा कि 11 मई को परमाणु परीक्षण अटल जी की दृढ़ता की वजह से हुआ. उसके बाद दुनिया ने भारत पर प्रतिबंध लगा दिया. लेकिन ये अटल थे जो 11 मई को परीक्षण के बाद 13 मई को एक बार फिर दुनिया को चुनौती देते हुए भारत की ताकत का अहसास कराया.

जीवन कितना लंबा हो यह हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन जीवन कैसा हो, ये हमारे हाथ में है और अटल जी ने जी करके दिखाया कि जीवन कैसा हो, क्यों हो, किसके लिए हो और कैसे हो. अटल जी नाम से ही अटल नहीं थे उनके व्यवहार में भी अटल भाव नजर आता है.

मोदी ने आगे कहा 'अटल जी ने कश्मीर पर दुनिया के सामने अलग नजरिया रखा, दुनिया का ध्यान कश्मीर में फैले आतंकवाद की तरफ खींचा. जिसका नतीजा यह हुआ कि कश्मीर चर्चा से हट गया और आतंकवाद चर्चा में आ गया.

वही दूसरी तरफ यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को सूचित किया कि राजीव गांधी का जन्मदिवस होने की वजह से वे अटल बिहारी वाजपेयी की प्रार्थना सभा में आने में असमर्थ हैं.