गुजरात: बीजेपी में शामिल हुए अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह जाला
गुजरात के पूर्व कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर और बायड के पूर्व विधायक धवल सिंह जाला ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. अहमदाबाद में गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी की मौजूदगी में अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह जाला बीजेपी में शामिल हुए.
गुजरात (Gujarat) के पूर्व कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) और बायड के पूर्व विधायक धवल सिंह जाला (Dhaval Singh Zala) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया. अहमदाबाद (Ahmedabad) में गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी (Jitu Vaghani) की मौजूदगी में अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह जाला बीजेपी में शामिल हुए. ज्ञात हो कि अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह जाला ने 5 जुलाई को गुजरात विधानसभा से इस्तीफा दिया था. इन दोनों नेताओं ने यह कदम प्रत्यक्ष तौर पर राज्यसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ मतदान के बाद उठाया था.
अल्पेश ठाकोर ने विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा था, ‘ मैंने अपना वोट ईमानदार राष्ट्रीय नेतृत्व को दिया है.’ इस्तीफे के बाद से ही माना जा रहा था कि अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह जाला जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. यह भी पढ़ें- गुजरात राज्यसभा चुनाव: क्रॉस वोटिंग के बाद अल्पेश ठाकोर ने छोड़ी कांग्रेस, कहा- राहुल गांधी ने कुछ नहीं किया
बता दें कि अल्पेश ठाकोर प्रमुख ओबीसी नेता हैं. वे गुजरात के राधनपुर सीट से विधायक रहे हैं. इस्तीफा देने के बाद अल्पेश ठाकोर ने कहा था कि कांग्रेस में मुझे मानसिक तनाव के अलावा कुछ नहीं मिला. मैं अब उस बोझ से मुक्त हूं.